गोपालगंज, नवम्बर 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के दीवान परसा बाजार में शनिवार को शरारती तत्वों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान दीवान परसा गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र मंजेश कुमार साह के रूप में हुई है। वह किसी काम से बाजार गया था, तभी आरोपित युवकों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच...