गोपालगंज, अगस्त 19 -- फुलवरिया। श्रीपुर पुलिस ने रविवार की रात गोपालपुर थाना क्षेत्र के शखिरा टोला गांव में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के मामले में पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपी आलोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। बताया जाता है कि आलोक सिंह करीब पांच वर्ष पूर्व क्षेत्र के कंठी बथुआ गांव के समीप अपने तीन अन्य साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहा था। उस समय पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को मौके से दबोच लिया था, जबकि आलोक सिंह भागने में सफल हो गया था। तभी से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। अंततः रविवार की रात उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर ...