गोपालगंज, सितम्बर 25 -- -अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही लगातार छापेमारी -बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोद कर छात्र की कर दी थी हत्या फुलवरिया, एक संवाददाता। गोपालपुर थाने के गोपालपुर गांव निवासी वसीम मियां के पुत्र व दसवीं कक्षा के छात्र फैसल अहमद हत्याकांड में गिदहां पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य और उनके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सवनही पत्ती गांव निवासी पूर्व बीडीसी सदस्य अमीरुद्दीन मिया और उनके पुत्र आसिफ मियां शामिल हैं। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम हत्यारों के ठिकाने पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को सूचना मिली थी कि आरोपी पिता-पुत्र अपने घर पर मौजूद हैं। सूचना के बा...