गोपालगंज, नवम्बर 2 -- फुलवरिया। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को श्रीपुर थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न आपराधिक मामलों में जमानत पर रिहा हुए कुल 21 आरोपी शामिल हुए। इनमें शराब कारोबार, चोरी, आर्म्स एक्ट, राहजनी, मारपीट और अशांति फैलाने के मामलों में संलिप्त आरोपी शामिल हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर न्यायालय से उनकी जमानत रद्द कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैरकानूनी कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य से प्रत्येक रविवार को गुंडा परेड आयोजित की जा रही है। साथ ही थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र ...