गोपालगंज, जनवरी 15 -- फुलवरिया, एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के दुबेबतरहां टोला गंगासागर गांव के समीप से गुजरने वाली सोना नदी से बुधवार देर शाम पुलिस ने एक अज्ञात महिला का उपलाता हुआ शव बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि गांव के कुछ ग्रामीण खेत में काम करने गए थे। इस दौरान उन्होंने नदी में एक महिला का शव उपलाता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत मोबाइल फोन के माध्यम से श्रीपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रणव कुमार राय के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए साथ ले गई। पुलिस के अनुसा...