समस्तीपुर, नवम्बर 20 -- खानपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत स्थित गुदार घाट गांव में एक स्कूली बच्चे की मौत सड़क हादसे में हो गई। मृत बच्चे की पहचान गुदारघाट गांव निवासी उदय साह के पुत्र अंकुश कुमार (7) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंकुश एक निजी स्कूल में पढ़ता था। प्रतिदिन की भांति वह बुधवार को भी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद स्कूली बस से गुदारघाट गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास अपने घर जाने के लिए उतरा। समस्तीपुर-मथुरापुर बहेड़ी मुख्य सड़क में वह अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी क्रम में शिवाजीनगर की ओर से तेज गति से आ रही एक वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटन...