शामली, दिसम्बर 15 -- श्रीपार्श्वनाथ भगवान जी की जयंती के अवसर पर श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा श्रीपार्श्वनाथ भगवान व चंदा प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों व बैंड-बाजों के अलावा अंत में स्वर्ण रथ पर भगवान चंदा प्रभु व श्रीपार्श्वनाथ विराजमान थे। सोमवार को नगर के बड़े जैन मंदिर से भगवान चंदा प्रभु की शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही छोटे जैन मंदिर से भगवान श्रीपार्श्वनाथ जी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे धर्म चक्र था। इसके अलावा शोभायात्रा में बैंड-बाजों के अलावा कमटका उत्सर्ग, सेठ टोडर मल व भगवान पार्श्वनाथ के जीवन पर आधारित सुंदर-सुंदर झांकिया थी। शोभायात्रा के अंत में भगवान चंदा प्रभु व भगवान पार्श्वनाथ स्वर्ण रथ पर सवार थे। शोभायात्रा में मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्...