हल्द्वानी, नवम्बर 9 -- हल्द्वानी। पॉलीशीट काठगोदाम निवासी उमेश चंद्र जोशी और गीतिका जोशी की बेटी श्रीपर्णा जोशी को विश्व अंडर-21 जुजित्सु चैंपियनशिप-2025 के लिए चुना गया है। 11 से 15 नवंबर तक बैंकॉक (थाइलैंड) में होने वाली इस प्रतियोगिता में वह 52 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। 10 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल श्रीपर्णा ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर स्थान पाया। श्रीपर्णा पिछले चार वर्षों से कोच विनय कुमार जोशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के निदेशक सतीश जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 58 देशों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...