प्रयागराज, अगस्त 17 -- श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी ने रविवार को दशहरा पर्व के आयोजन को लेकर वार्षिक सभा का आयोजन किया। कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक की अध्यक्षता में कई समितियों की घोषणा की गई। चंदा समिति व कर्ण घोड़ा समिति के संयोजक रमेश कुमार जायसवाल, मुकुट पूजन के शैलेंद्र साहू, शोभायात्रा समिति के ज्ञानचंद्र मिश्र, रामलीला के धर्मेंद्र कुमार भइया, भरत मिलाप के शिवबाबू केसरवानी, प्रशासन सहयोग समिति में लल्लू लाल गुप्त सौरभ, सतीश चंद्र केसरवानी व विद्युत समिति के संयोजक गिरधारी लाल जायसवाल बनाए गए हैं। कमेटी के महामंत्री विजय सिंह ने सभी संयोजकों से कार्यों के निर्वहन के लिए जुटने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...