लखनऊ, दिसम्बर 21 -- श्रीनिवास तिवारी धर्मार्थ न्यास द्वारा व्हीलचेयर वितरण लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय जनसंघ एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे स्व श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती के अवसर पर पारा स्थित होटल एस.एन स्काई अवाद में व्हीलचेयर वितरण किया गया। यह कार्यक्रम उनके पुत्र भाजपा अवध क्षेत्र के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लखनऊ कैंट के कई बार विधायक रहे सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सर्वेश द्विवेदी, उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त माध्यमिक शिक्षक स...