नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को श्रीनिवासपुरी में पानी किल्लत, जलभराव और नालों की सफाई को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यहां के मुख्य नालों की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रीनिवासपुरी नाले की डीसिल्टिंग का कार्य 'ईस्ट ऑफ कैलाश से शुरू किया जाए। इलाके में ठोस कचरे को हटाने के लिए 19 अप्रैल तक की समयसीमा भी तय की। इस दौरान दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी भी उनके साथ मौजूद रहे। प्रवेश वर्मा ने बताया कि पिछले साल श्रीनिवासपुरी इलाके में बारिश के दौरान घरों में चार फीट तक पानी भर गया था। उसका कारण यह था कि यहां का मुख्य नाला लंबे समय से अवरूद्ध है। पिछली सरकार ने इस दिशा में काम नहीं किया। आज अधिकारियों को यहां पानी आपूर्ति में पा...