जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- श्रीनाथ विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को "यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार" विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लैंगिक संवेदनशीलता और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था।इस अवसर पर अधिवक्ता एवं डीबीए जमशेदपुर के पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी मुख्य विशेषज्ञ और अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. इस एन सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सहायक प्रोफेसर कमलेश्वरी वर्मा भी मौजूद थीं।अपने संबोधन में तिवारी ने यौन उत्पीड़न के विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट किया और छात्रों को उपलब्ध कानूनी उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानूनी अधिक...