जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- श्रीनाथ विश्विद्यालय की एनएसएस टीम ने सोनारी स्थित दोमुहानी नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य मूर्ति विसर्जन के बाद नदी तट पर फैले कचरे की सफाई करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर और अस्सिटेंट प्रोफेसर शालिनी ओझा ने किया। उनके साथ अलग-अलग विभाग के अन्य सदस्य मेघनाथ महतो, सुमित और चंदन कुमार मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और नदी तट, आसपास के मार्गों और विसर्जन स्थलों की सफाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...