जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट में डेटा एनालिटिक्स यूजिंग एसपीएसएस विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों को डेटा विश्लेषण का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है, ताकि वे शोध और निर्णय-निर्धारण में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का बेहतर उपयोग कर सकें। उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एसएन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो भी मौजूद रहीं। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. प्रियव्रत पांडा डॉ. रजनीश और डॉ. मृत्युंजय महतो ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...