आदित्यपुर, दिसम्बर 17 -- आदित्यपुर। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं। समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण करीब 500 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की जाएंगी, वहीं शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा।समारोह की तैयारियों और विधि-व्यवस्था को लेकर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, मंच व्यवस्था, अतिथ...