आदित्यपुर, मई 13 -- आदित्यपुर। दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में कक्षा प्रथम से अष्टम तक के बच्चों का समर कैंप आज से शुरु हुआ, जिसका समापन आगामी 16 मई को होगा। इसकी शुरुआत स्कूल के अकादमिक निर्देशक दिलीप कुमार महतो तथा प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। वहीं, शिक्षिका अस्मिता महाराणा ने बच्चों को समर कैंप के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि समर कैम्प बच्चों को सामाजिक कौशल, आत्मविश्वास और जीवन के लिए आवश्यक अन्य कौशल विकसित करने में भी मदद करता है। कैंप में सर्वप्रथम छात्रों को विद्यालय प्रांगण में शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तरह-तरह का योगाभ्यास करवाया गया। अकादमिक निर्देशक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य कौशल का विकास करना अत...