आदित्यपुर, फरवरी 2 -- श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में आज कक्षा 12 वीं के छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह अकादमी निदेशक दिलीप कुमार महतो विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। विद्यालय के सभागार में छात्रों ने विद्यालय में बीते खट्टे-मीठे यादों को साझा किया ।इसके साथ ही कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। विभिन्न परिधानों में आए छात्रों ने रैंप वॉक कर अपनी व्यक्तित्व को दिखाया। शिक्षकों ने भी बीते दिनों की यादों को साझा करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं आशीष वचनों से विदाई दी। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। सीपीएस में छात्र छात्राओं को दिया ...