आदित्यपुर, मई 13 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में दशवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। यहां 95.8 प्रतिशत नंबर के साथ सौम्या सृष्टि स्कूल की टॉपर बनी। 95.4 प्रतिशत अंक के साथ नीतिका सिंह द्वितीय स्कूल टॉपर बनी। जबकि 95 प्रतिशत अंक के साथ जानवी कुमारी तृतीय टॉपर बनी। स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष दशवी में कुल 88 बच्चे भाग लिए थे, जिसमें सभी पास हुए। स्कूल के 9 बच्चे 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लाए। जबकि 22 बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाया। 43 बच्चे 60 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने में सफल रहे। सीए बनेगी सौम्या स्कूल टॉपर सौम्या के कहा कि आगे कॉमर्स से पढ़ाई कर सीए की तैयारी करेगी। सौम्या के पिता संजय कुमार सिंह मार्केटिंग का काम करते है। सफलता का श्रेय माता पिता के अलावा स्कूल के शिक्षकों को दिया। इंजीनि...