जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में यंग इण्डिया सोसायटी की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पहला दिन कक्षा प्रथम से पंचम एवं दूसरे दिन कक्षा षष्ठम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के ऑखो की जांच जमशेदपुर सॉकची आम बगान एएसजीआई अस्पताल से आई टीम ने की। टीम के सदस्य चिकित्सक सुनील कुमार, शिविर कॉर्डिनेटर आनन्द कुमार काउंसलर नजमुल हसन आदि शिविर का मोडरेटर विद्यालय की शिक्षिका सुषमा अग्रवाल ने की। काउंसलर नजमुल हसन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऑख हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है इसकी देखभाल में हमेशा सचेत एवं सजग रहना चाहिए। शरीर के वाह्य एवं आंतरिक विकार दिखाई देते या महसूश किए जाते है पर ऑखो के विषय कुछ अलग ही होते हैं इसलिए समय-समय पर ऑखो की जांच अवश्य करा लेनी चाहिए। जिन छात्रों के ऑखो में किसी प्रकार की स...