वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, संवाददात। बार कौंसिल ऑफ इंडिया के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी के निष्कासन मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने स्टे दिया है। इसकी जानकारी पर मंगलवार को दीवानी कचहरी परिसर में जश्न का माहौल रहा। वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव और विवेक शंकर तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बीसीआई के को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। बनारस बार के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता फौजदारी अनुज यादव ने कहा कि श्रीनाथ त्रिपाठी सदैव अधिवक्ता हित के लिए लड़ते रहे हैं। उन्हें जिस प्रकार मनमाने ढंग से निष्कासित किया गया था, वह निर्णय पूर्णतया अव्यवहारिक था। सेंट्रल बार के पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे अधिवक्ता समाज के अगुवा के साथ अन्याय हुआ था, उसे दिल्ली हाइकोर्ट ने भी गलत मानते हुए उस निर्णय प...