जमशेदपुर, मई 24 -- शनिवार को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन मे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुखदेव महतो ने कहा कि इस तरह के खेलकूद से एक ओर जहां विद्यार्थियों को अच्छा स्वास्थ्य मिलता है वही उनमें दलीय भावना का भी विकास होता है जिससे उनमे एकजुटता भी बढ़ती है । इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे राजेश, एचआर प्रबंधक रविकांत , स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष शशिकांत सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ शैलेश सारंगी इत्यादि उपस्थित रहे। बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओ के अतिरिक्त महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ भाव्या भूषण तथा सहायक प्राध्यापक समारोह ...