जमशेदपुर, सितम्बर 17 -- जमशेदपुर। श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जुबली पार्क में जागरूकता फैलाने वाली कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें नेचर वॉक, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग और रील मेकिंग प्रतियोगिता शामिल थी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बीएड के छात्रों को ओजोन परत के संरक्षण और उसके महत्व के बारे में बताना था। कार्यक्रम की शुरुआत जुबली पार्क में सुबह-सुबह नेचर वॉक से हुई, जहां छात्र और सहायक प्राध्यापक क्षेत्र की जैव विविधता का अवलोकन करने के लिए एकत्रित हुए। इस वॉक ने न केवल दिन की ताजा शुरुआत की, बल्कि प्रकृति और जलवायु पर मानवीय गतिविधियों के प्रभाव के बारे में सीखने का एक अनुभव भी प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...