जमशेदपुर, मई 8 -- श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन द्वारा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की 164 वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी अल्पना भट्टाचार्य थी। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत भाषण, नृत्य नाटक तथा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा टैगोर के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणो को प्रस्तुत किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ भाव्या भूषण ने अल्पना भट्टाचार्य को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।अल्पना भट्टाचार्य ने रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन एवं शैक्षिक दर्शन पर प्रकाश डाला और कहा कि शैक्षिक संस्थानों को रविंद्र नाथ टैगोर जी के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए, साथ ही पढ़ाई किसी बंद कमरे में नहीं बल्कि प्रकृति में करवाई जाए तो बच्चे काफी कुछ सीख पाने में सक्षम होंगे। ...