बाराबंकी, जुलाई 9 -- सतरिख। मंजीठा स्थित श्रीनाग देवता के पौराणिक मेले का शुभारंभ बुधवार को खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने फीता काट कर किया। उसके बाद मंदिर के गर्भ ग्रह में विधि-विधान से पूजन अर्चन कर लोकमंगल की कामना की। श्रीनाग देवता के पौराणिक मेले में जिले के अलावा लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव सहित कई जनपदों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते हैं। मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मेला कमेटी के अनुसार बुधवार की रात से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। प्रशासन की ओर से यातायात, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजर...