मिर्जापुर, अगस्त 11 -- मिर्जापुर। नगर के पेहटी का चौराहा स्थित श्री नागेश्वर नाथ महादेव का वार्षिक झूलनोत्सव पर मनमोहक झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में डिजीटल लाइटों व आकर्षक पुष्पों से भव्य सजाया गया गया था। हर वर्ष सावन माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन के दिन महादेव का वार्षिक शृंगार व झूलनोत्सव होता है। इस मौके पर बर्फ की सिल्लियों से महादेव का आकृति बनाया बया गया था। मंदिर प्रांगण लाइटों की रोशनी से जगमगा रहा था। भक्तों को हलवा व घुघरी प्रसाद के रुप में वितरित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों खिलौने की दुकानें लगी थीं। झूलनोत्सव पर कई झांकिया सजाई गई। हर कोई मोबाइल कैमरे से भव्य श्रृंगार को कैद करने में जुटा रहा। भजन संध्या का आयोजन भी था। कलाकारों ने शिवभजन सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...