हापुड़, अक्टूबर 8 -- कुचेसर चौपला पर किठौर रोड स्थित प्राचीन श्रीनव दुर्गा एवं गुरु गोरखनाथ मंदिर का वार्षिक मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले हवन का आयोजन कर सभी भक्तों ने विश्व कल्याण की कामना करते हुए आहुति दी। इसके बाद भंडारा महाभोग प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमे भक्तों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। शाम के समय इंडस ग्लोबल स्कूल से भव्य श्री श्याम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमे श्री गणेश, भगवान शिव, लड्डू गोपाल, मां महाकाली, श्री गुरु महाराज व श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का भव्य फूल बंगला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। शोभायात्रा इंडस ग्लोबल से शुरू होकर कुचेसर चौपला होते हुए रेलवे रोड, किठौर रोड, श्री नवदुर्गा एवं गुरु गोरखनाथ मंदिर पर महाआरती के साथ विश्राम हुई। इस अवसर पर जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा व आरती कर यात्रा का स्व...