बगहा, फरवरी 20 -- श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। किशोरी के अपहरण में पिता ने नदी थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड एक निवासी पवन कुमार, उसके भाई विनय कुमार, मां समित्री देवी, पिता पुनदेव चौधरी, चाचा छठु चौधरी के खिलाफ श्रीनगर पूजहा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।किशोरी के पिता ने पुलिस से बताया है कि विगत 26 जनवरी को शाम छह बजे उनकी पुत्री घर से गायब हो गई थी। आसपास खोजने के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पता करने दूसरे गांव में चला गया।इसी बीच पता चला कि पवन कुमार दिन में उनके घर के रास्ते से चार पांच बार आया गया था। किशोरी के पिता ने कहा है कि आरोपितों ने एक राय कर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया है। इस दौरान पुत्री ने घर मे रखे 30 हजार रुपये नकद और कुछ आभूषण भी अपने साथ लेकर गई है।किशोरी क...