श्रीनगर, सितम्बर 12 -- कोतवाली श्रीनगर में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज हुई है। कोतवाली श्रीनगर प्रभारी जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते गुरुवार को महिला के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवाई है। महिला के परिजनों ने बताया कि बीते दिन महिला मरीज को देखने के लिए बेस चिकित्सालय गई, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। बताया कि अंतिम बार महिला चौरास पुल पर देखी गई। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...