लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ संवाददाता। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नरदवा गांव में गरीब मजदूर किसान पार्टी के विस्तार को लेकर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान पार्टी में नए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन किया गया। सदस्यता अभियान के अंतर्गत भारत प्रसाद, शत्रुघ्न लाल एवं फूलमती ने गरीब मजदूर किसान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों ने पार्टी की विचारधारा में आस्था जताते हुए कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों से प्रभावित हैं और इसकी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरनलाल राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार यादव, राष्ट्रीय सचिव चमन लाल चौधरी, पार्टी सचिव गिरजा शंकर, संगठन मंत्री शमसुद्दीन, जिला अध्यक्ष जसकरण लाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प...