श्रीनगर, मई 26 -- उत्तराखंड की लोक संस्कृति, साहित्य व पारंपरिक ज्ञान को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी 22 जून से दो दिवसीय धरोहर संवाद 2025 गढ़वाल विवि में आयोजित होगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी एवं गढ़वाल विवि के लोक कला एवं निष्पादन केंद्र के पूर्व निदेशक प्रो. डीआर पुरोहित ने कहा कि धरोहर संवाद राज्य के समर्पित साहित्यकारों, लोकविदों, संस्कृति कर्मियों और शोधकर्ताओं की सामूहिक पहल है। कहा कि युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की पारंपरिक पूजा-पद्धति, लोककला, मूर्तिशिल्प, वाद्य परंपरा जैसे ढोल-दमाऊं, पारंपरिक कृषि ज्ञान और महिलाओं की भूमिका को पहचानने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बताया कि यूकास्ट देहरादून व धरोहर न्यास के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून से चौरास स्थित गढ़वाल विवि के क्रियाकलाप ...