श्रीनगर, मई 25 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रीलिम्स परीक्षा रविवार को श्रीनगर के दो परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। यूपीएससी परीक्षा के परीक्षा केंद्रीयध्यक्ष प्रो. एमसी सती ने बताया कि गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में दो परीक्षा केंद्रों में यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की गई। केंद्र में पंजीकृत 360 अभ्यर्थियों में से 187 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जबकि 173 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा के दौरान यूपीएससी के संयुक्त निदेशक प्रवीण सिंह, अपर सचिव आपदा प्रबंधन आनंद स्वरूप मौजूद रहे। प्रो. सती ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में यूपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...