श्रीनगर, सितम्बर 1 -- 'हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग और देवस्थली पीजी कॉलेज ऑफ बॉयोमेडिकल साइंस एन्ड रिसर्च श्रीनगर के छात्र -छात्राओं और शिक्षकों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली गई। इस दौरान करीब 105 छात्र -छात्राएं हिमालय बचाओ अभियान में शामिल हुए। गढ़वाल विवि के डॉ. अनूप सेमवाल और डॉ. कपिल पंवार ने कहा कि हिमालय की सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है,जिसे हमें नुकसान होने से बचाना है। देवस्थली पीजी कॉलेज के निदेशक शक्ति थपलियाल ने कहा कि हिमालय हमारी पहचान है जिसे हमें संजों कर रखने की जरूरत है, हिमालयी क्षेत्रों में हो रही आधुनिक गतिविधियों पर हमें अंकुश लगाना होगा जिससे प्रकृति की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...