श्रीनगर, अगस्त 16 -- नगर क्षेत्र के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोहा। कोरोना महामारी के बाद से इस वर्ष स्थानीय गोला पार्क में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। गोला पार्क में नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली। नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने गोला पार्क में मार्चपास्ट और आकर्षक झांकियां निकाली। स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय संस्कृति और सेना के बलिदान को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर आरती भंडारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे उन वीरों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने अ...