श्रीनगर, जून 29 -- नगर निगम श्रीनगर द्वारा संचालित स्लाटर हाउस (पशु वधशाला) के संचालन को लेकर मांस विक्रेताओं ने निगम प्रशासन पर नियमों के उल्लंघन, अव्यवस्था तथा मांस विक्रेताओं से मनमानी शुल्क वसूली के आरोप लगाए हैं। विक्रेताओं ने कहा कि नगर क्षेत्र के बीचोंबीच स्लाटर हाउस का संचालन किया जा रहा है, जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा बना हुआ है। मोहम्मद शाहिद ने बताया कि स्लाटर हाउस में न तो पशु चिकित्सक की व्यवस्था है और न ही वहां से निकलने वाले अपशिष्ट व गंदे पानी के निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था है। मांस विक्रेताओं ने आरोप लगाया कि गंदा पानी सीधे नदी में गिर रहा है, जो एनजीटी के मानकों का उल्लंघन है। सुरेंद्र पाल ने आरोप लगाया कि पशु वधशाला में बकरा काटने की अनुमति है, लेकिन अब वहां मुर्गे भी काटे जा रहे हैं और मांस विक्रेताओं से प्रति ...