नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- नई दिल्ली : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में डर और अनिश्चितता का माहौल फैल गया है। लेकिन संकट की इस घड़ी में श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा साहिब एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। श्रीनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने कहा कि जो भी पर्यटक गुरुद्वारा साहिब में रुके हैं या रुकना चाहते हैं, उन्हें हर जरूरत की चीज मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी, चाहे वह ट्रांसपोर्ट हो, खाना हो या रहने की व्यवस्था। सिंह ने भरोसा दिलाया कि गुरुद्वारा साहिब हर जरूरतमंद की सेवा के लिए 24 घंटे खुला है। उन्होंने बताया कि कई पर्यटक पहलगाम से लौटते समय डरे हुए थे और उन्हें कहीं ठहरने की जगह नहीं मिल रही थी, ऐसे में गुरुद्वारा साहिब ने उन्हें सहारा दिया। उन्होंने कहा कि सिख परंपरा 'सेवा और 'सरबत दा भला में विश्वास रखती है। आज ज...