श्रीनगर, जून 21 -- उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ पौड़ी ने संविदा कर्मियों को हटाये जाने के विरोध में शनिवार को जल संस्थान कार्यालय श्रीनगर का घेराव किया। इस दौरान संविदा कर्मियों ने जल संस्थान के अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जल संस्थान के सहायक अभियंता कृष्णकांत को सौंपे ज्ञापन में उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ पौड़ी के अध्यक्ष सुरजीत डोबरियाल, सचिव कुलदीप रावत, कोषाध्यक्ष शम्भू पोखरियाल ने कहा कि जल संस्थान एवं डिविजन के अंतर्गत श्रीनगर, श्रीकोट, शक्तिविहार में पेयजल योजनाओं में कार्यरत पम्प चालक, फिल्टर चालक एवं रखरखाव कार्य में लगे श्रमिकों को हटाकर जैम पोर्टल के माध्यम से दूसरे श्रमिकों को नियुक्ति दिए जाने का मामला सामने आया है, जिससे कर्मियों में खासा आक्रोश है। बताया कि पेयजल योजनाओं में लगे संवि...