श्रीनगर, जुलाई 10 -- उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा श्रीनगर ने लम्बे समय से कार्यरत श्रमिकों को न हटाये जाने की मांग को लेकर जल संस्थान पंप हाउस श्रीनगर में गुरुवार को सांकेतिक धरना दिया। धरने को समर्थन देने पहुंचे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जल संस्थान में कार्यरत कर्मचारी बीस से पच्चीस वर्षों से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से नए ठेकेदारों की नियुक्ति की गई है जिनके द्वारा स्थानीय लोगों को हटाया जा रहा है।पुराने कर्मचारियों के स्थान पर नए कर्मचारियों को रखा जा रहा है, जिससे लम्बे समय से अपनी सेवा दे रहे श्रमिकों के सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पुराने लोगों को सेवा से वंचित न करे। यदि सरकार और ठेकेदार द्वारा श्रमिकों का हक मारा...