श्रीनगर, नवम्बर 11 -- राज्य आंदोलनकारियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने श्रीयंत्र टापू कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्रीयंत्र टापू कांड के जननायक यशोधर बैजवाल व राजेश रावत को श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करते वक्ताओं ने कहा कि दस नवंबर 1994 को श्रीयंत्र टापू में आंदोलन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल व राजेश रावत को अलकनंदा नदी में फेंक दिया। नदी का बहाव इतना तेज था कि वह तैरकर भी वापस नहीं आ पाए। कई दिनों बाद उनके मृत शरीर बगवान के समीप मिले। राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र फर्स्वाण ने कहा कि उत्तराखंड सरकार शहीदों की निशानियों को हटाने का काम कर रही है। कहा कि श्रीनगर स्थित शक्ति विहार कॉलोनी के गेट में बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार के नुमाइंदों द्...