श्रीनगर, फरवरी 25 -- शिवरात्रि के शुभ अवसर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान नागेश्वर से शिव बारात का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर नासिक के ढोल के साथ 20 सदस्यों की टीम कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहेगी। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंगलवार को नागेश्वर महादेव मंदिर में रूद्रीपाठ का शुभारंभ किया गया। आयोजक सचिव अनूप बहुगुणा और मंदिर के महंत नितिन पुरी ने बताया कि शिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार में शिव बारात निकाली जाएगी। बताया कि कार्यक्रम के दौरान नासिक से पहुंचे 20 सदस्यीय टीम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। बुधवार को नागेश्वर मंदिर में तीन पहर की पूजा होगी। मंदिर में पहली बार सामाजिक कार्यकर्ता संजय जैन के सहयोग से एक क्विंटल गन्ने के रस से भगवान नागेश्वर का अभिषेक किया जायेगा। उन्हो...