पीलीभीत, जुलाई 4 -- पूरनपुर, संवाददाता। ट्रांस शारदा क्षेत्र में पहली बारिश होने के साथ ही शारदा नदी ने भू-कटान का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया है। चंद दिनों में कई किसानों की फसल समेत जमीन शारदा नदी की भेंट चढ़ चुकी है। वहीं राहत बचाव कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। राहत बचाव कार्य तेज गति से कराने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन भी किया। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में कबीरगंज व श्रीनगर के गांवों के सामने शारदा नदी ने पहली बारिश होने के साथ ही भू-कटान तेज कर दिया है। शारदा नदी कहर बरपाती हुई फसलों समेत कृषि योग्य भूमि को लील रही है। जिससे ग्रामीणों में हाहाकार मचा हुआ है। शारदा नदी 1990 से क्षेत्र से भूकटान करती हुई चली आ रही है। जबकि सरकार राहत बचाव कार्य करने के नाम पर...