श्रीनगर, फरवरी 11 -- रामलीला मैदान श्रीनगर में 15 और 16 फरवरी को होने वाले किताब कौथिग राजनीति की भेंट चढ़ गया है। आयोजकों ने किताब कौथिग को स्थगित कर दिया है। किताब कौथिग के संयोजक हेम पंत ने बताया कि किताब कौथिग के आयोजन को लेकर उनके पास तीन जगहों की लिखित अनुमति है, लेकिन अब सभी मौखिक रूप से आयोजन के लिए मना कर रहे हैं। मंगलवार को नगर के निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किताब कौथिग के संयोजक हेम पंत और गढ़वाल विवि के पूर्व शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एसएस रावत ने कहा कि नगर में 15 व 16 फरवरी को आयोजित होने वाले किताब कौथिग को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। कहा कि इससे पूर्व 12 जगह किताब कौथिग का आयोजन सफल रूप से किया जा चुका है। अब 13वें किताब कौथिग का आयोजन श्रीनगर में किया जाना था, लेकिन इस बीच कुछ संगठनों द्वारा कौ...