श्रीनगर, सितम्बर 27 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव 2025-26 मतदान को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह दिखा। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होने से पहले ही छात्र-छात्राएं परिसर में पहुंचने शुरू हो गए थे। 11 बजे के बाद परिसर में मतदान करने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ जुट गई, जिससे पुलिस प्रशासन व चुनाव समिति को भी व्यवस्था बनाने के लिए पसीना बहाना पड़ा। इस दौरान नियंता मंडल के सदस्य, पुलिस, पीएसी के जवान परिसर में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में तैनात रहे। बिड़ला परिसर के मुख्य गेट पर छात्रों को अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से छूट दी गई थी। परिसर के दूसरे गेट से पहले ही बेरीकैटिंग पर अपना डिजिटल ...