श्रीनगर, अगस्त 6 -- दो दिनों से जारी भारी बारिश के कारण श्रीनगर के विभिन्न स्थानों पर पुस्ता ढहने, भूस्खलन, भू-धंसाव और जलभराव की समस्याएं देखने को मिली। जारी बारिश से स्थानीय लोगों में भय का माहौल तो नगर क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। नगर क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। स्थानीय निवासी विपुल भट्ट एवं शोध छात्रा शिवांगी डोभाल ने बताया कि देर रात्रि से जारी बारिश के कारण ग्लास हाउस के पास बुधवार सुबह आठ बजे के करीब लिंक मार्ग धंस गया, जिससे आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं दूसरी ओर महापौर आरती भंडारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर के कई इलाकों में जलभराव, भूस्खलन जैसी समस्याएं सा...