श्रीनगर, जून 29 -- रविवार को भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा 24 घंटे के लिए स्थगित होने के बाद बद्रीनाथ,केदारनाथ और हेमकुंड सहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों को श्रीनगर में रोका गया। यात्री घंटों तक अपने वाहनों में इंतजार करते नजर आए। जिला और पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रा स्थगित किये जाने पर यात्रियों के वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थान पर रही रुके रहें। केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने वाले इलाहबाद के सुरेन प्रसाद, चांदनी, कमलेश ने बताया कि यात्रा फिलहाल स्थगित किये जाने पर वे पिछले सवा तीन घंटे से आगे निकलने का इंतजार कर रहे हैं। बद्रीनाथ धाम के लिये जा रहे गुजरात के सूरत से पहुंचे आनंद राज, कौटल्य, जाह्नवी और अहिल्या ने बताया कि वे छुट्टी पर यात्रा पर आए हैं। कहा कि उन्हें पता नहीं ...