पीलीभीत, जुलाई 17 -- पूरनपुर। श्रीनगर में कटान सुस्त होते ही बाढ खंड ने काम कराना बंद कर दिया। यही नहीं जो काम किया जा रहा वह भी ठीक नहीं है। बाढ़ खंड की इस लापरवाही को लेकर गांव में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बाढ़ खंड की कार्यशैली पर आक्रोश जताते हुए लापरवाही के आरोप लगाए गए। बैठक में संयुक्त रूप से सीएम और डीएम को पत्र भेजा गया। इसमें समय रहते काम न होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है। हजारा थाना क्षेत्र के गांव श्रीनगर में शारदा नदी ने कई दिनों से कटान कर रही थी। नदी ने केले और गन्ने की फसल को काट दिया था। कटान रोकने के लिए बाढ़ खंड की ओर से बंबू कटर लगाए जा रहे है। इधर कटान की स्थित कुछ कम होने के बाद से ही बाढ खंड की ओर से चल रहे काम भी सुस्त हो गए। गत दिवस काम को बंद कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि बंबू कटर से कटान ...