बगहा, सितम्बर 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की को गुरुवार की देर शाम बहला फुसलाकर खेत में ले जा चार मंचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लड़की को धमकाकर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें लड़की से कुछ लोगों को फंसाने के लिए दूसरों का नाम कहवाया गया। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना में शामिल उतरी पटजिरवा पंचायत के मुखिया पुत्र शेख केयाजन (22) तथा दिलशाद खान (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अजुरूद्दीन अंसारी (22) तथा जाहिद खान (22) गिरफ्तारी के डर से फरार है। एसडीपीओ ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल जांच करवाया गया है। महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल ने लड़की का बयान दर्ज किया है। पुलिस सू...