श्रीनगर, सितम्बर 28 -- प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, पदोन्नति, स्थानांतरण सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने श्रीनगर में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रैली में गढ़वाल मंडल के सभी जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों एनआईटी मैदान से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए गोला पार्क तक आक्रोश रैली निकाली। रैली में प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि राजकीय शिक्षक संघ गत एक माह से क्रमबद्ध आंदोलनरत है। 18 अगस्त से शुरू हुए आंदोलन के अंतर्गत शिक्षक चॉक डाउन, ब्लॉक स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने के बाद बीते 17 सितंबर को राजधानी देहरादून में प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इ...