पीलीभीत, जुलाई 9 -- पूरनपुर। शारदा नदी ने कटान तेज करते हुए एक एकड में खडे केले के करीब पांच सौ पेड अपने आगोश में ले लिए है। इसके साथ ही एक किसान के गन्ने के खेत का भी सफाया करना शुरु कर दिया है। एक दिन पहले कराए गए बचाव कार्य को भी नदी ने काट दिया। लगातार हो रहे कटान से गांव के किसानों को शारदा नदी भूमिहीन बनाने में तुल गई है। इससे ग्रामीण काफी चिंता में है। शारदा नदी में जलस्तर कम होने के बाद गांव श्रीनगर में कटान शुरु हो गया था। नदी कटान करती हुई गांव के पास आ रही है। नदी के मुहाने पर आए गांव के रहने वाले महेंद्र के एक एकड में खडी केले की फसल को नदी काट रही है। अभी तक नदी करीब पांच सौ पेडों को काटकर वजूद मिटा चुकी है। पिछले साल भी महेंद्र की करीब नौ एकड जमीन नदी में कट गई थी। महेंद्र के साथ ही नदी ने पास के ग्रामीण सत्यसरन के धान रोपाई...