श्रीनगर, अगस्त 30 -- नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बीते पांच दिनों से पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासी टैंकरों के माध्यम से पानी की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। स्थानीय निवासी यशीश रावत, उषा रावत, राजेश असवाल, कैलाश कांडपाल, सुदीप सेमवाल, शिवांगी डोभाल, जयदेव चौहान, प्रदीप, गणेश प्रसाद ने बताया कि बीते पांच दिनों से पेयजलापूर्ति सुचारु न होने से उन्हें हैंडपंप के द्वारा पानी ढोना पड़ रहा है। पेयजल की स्थिति के बुरे हाल हैं, लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पेयजल समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को बताया गया है। इसके बावजूद अभी तक पेयजल की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई है। नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने कहा कि विगत कुछ दिनों से श्रीनगर ज...