श्रीनगर, सितम्बर 21 -- सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को श्रीनगर मंडल में जिला स्तरीय नमो युवा मैराथन का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्ति संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने हरी झंडी दिखाकर गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर से रवाना किया।मैराथन में छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।मैराथन का समापन गोला पार्क में हुआ।वहीं कमलेश्वर महादेव मंदिर में सफाई अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...